सड़क 2

 बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के खिलाफ गुस्से ने ‘सड़क 2’ को बदनामी की सड़क पर ला दिया है. महेश भट्ट के निर्देशन-निर्माण में बनी और संजय दत्त, आलिया भट्ट जैसी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म का ट्रेलर 12 अगस्त को यूट्यूब पर जारी किया गया. इस लेख के लिखे जाने तक इसे 9.3 मिलियन डिसलाइक्स मिल चुके थे. जहां तक लाइक्स की बात है तो वो इसे आधा मिलियन ही मिले.  ‘सड़क 2’1991 की हिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है, जो 28 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इंडिया टुडे डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) ने YouTube पर सबसे अधिक डिसलाइक किए जाने वाले वीडियोज को ढूंढा.

Comments

Popular posts from this blog

Importance of Donation.(Daan ka Mahattava)