Where is Mangarh. way to Mangarh from Pratapgarh.

Map of mangarh mandir kahan hai


मनगढ़ का मंदिर कुंडा तहसील के अंतर्गत आता है। प्रतापगढ़ घंटाघर से मनगढ़ धाम जाने के दो रास्ते हैं।
पहला रास्ता प्रतापगढ़ घंटा घर से होते हुए सिटी प्रतापगढ़ रोड के द्वारा मोहनलालगंज पहुंचता है जहां से जेठवारा वाली रोड से होते हुए डेरवा बाजार से गुजर कर आप कुंडा पहुंचते हैं। कुंडा से लगभग 8.5 कि.मी. की दूरी पर मनगढ़ धाम तक जाने की पक्की सड़क उपलब्ध है। दूसरी तरफ मोहनगंज से लालगंज अझारा वाली रोड से होते हुए रामपुर बावली वाली सड़क के माध्यम से आप संग्रामपुर पहुंचते हैं फिर संग्रामपुर के आगे लगभग 11.2 कि.मी. पर आप मनगढ़ धाम के दर्शन करते हैं। इन दोनों मार्गों से लगभग 66 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
मनगढ़ में भ्रमण के लिए मुख्य रूप से तीन चीजें हैं। पहला है- भक्ति मंदिर, जिसमें कृपालु जी की प्रतिमा के साथ साथ उनके माता-पिता एवं राधा-कृष्ण की अनेक मुद्राओं एवं भाव-भंगिमाओं की कई सारी प्रतिमाएं सुसज्जित हैं। दूसरा है भक्ति भवन, जो साधना का मुख्य केंद्र है। जिसमें कई सारे आयोजनों पर लगभग 50,000 श्रद्धालु बैठकर प्रवचन का आनंद ले सकते हैं। तीसरा है एक सुंदर वाटिका। जिसे प्राकृतिक रूप से बहुत ही उत्कृष्ट एवं नैसर्गिक छवि प्रदान की गई है। जिसमें गाय, बछड़े, हिरण, मोर आदि की पत्थरों से बनी हुई परंतु वास्तविक लगने वाली प्रतिमायें घास के ऊपर सुंदर ढंग से स्थापित की गई हैं। यदि आपने मनगढ़ का भ्रमण नहीं किया है तो कम से कम एक बार जरूर होकर आइये।

Comments