Bhakti Dham Mangarh


कृपालु महाराज  जगद्गुरु कृपालुजी महाराज, जन्म: 22 अक्टूबर 1922, मृत्यु: 15 नवम्बर 2013) एक सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवचन कर्ता थे। मूलत: कुंडा  मनगढ़ नामक ग्राम (जिला प्रतापगढ़) में जन्मे कृपालु महाराज का पूरा नाम रामकृपालु त्रिपाठी था।
उन्होंने जगद्गुरु कृपालु परिषद् के नाम से विख्यात एक वैश्विक आध्यात्मिक संगठन का गठन किया था। जिसके इस समय 5 मुख्य आश्रम पूरे विश्व में स्थापित हैं। विदेशों में इनका मुख्य आध्यात्मिक केन्द्र (द हार्वर्ड प्लूरिश प्रोजेक्ट) यूएसए में है।इनमें से चार भारत में तथा एक (द हार्वर्ड प्लूरिश प्रोजेक्ट) America में है। जेकेपी राधा माधव धाम तो सम्पूर्ण पश्चिमी गोलार्द्ध, विशेषकर उत्तरी अमेरिका में सबसे विशाल हिन्दू मन्दिर है।

14 जनवरी 1957 को मकर संक्रांति के दिन महज़ 34 वर्ष की आयु में उन्हें काशी विद्वत् परिषद् की ओर से जगद्गुरु की उपाधि से विभूषित किया गया था।

जय श्री राधे । कृष्णम वंदे जगद्गुरुम ।

Link has been given below for more information :

Bhakti Dham Mangarh


जगद्गुरू श्री कृपालु जी महाराज 

भक्ति मंदिर 
Shri Kripalu Mahararaj Ji



श्री राधा कृष्ण 
Bhakti Mandir

Satsang Hall

Sandhya Sangam

Shri Radha Krishna

We pray to almighty God!

Comments

Post a Comment